Books and Beard Review is the ultimate destination for Indian Book Review, Author Interviews and Book Recommendations. In this blog you will find book reviews of any book you want. It is a book recommendation blog that tells you about best Indian books to read and provides interview of famous Indian authors and Books Reviews of Indian authors. We also have an Indian book review YouTube channel named - Books and Beard Review.

Hindi Book Review || 12th Fail || Anurag Pathak || Books and Beard Review ||


किताब का नाम- 12th फेल 

लेखक- अनुराग पाठक

प्रकाशक- Neolit Publications 

कुल पन्ने- 175 

रेटिंग- 4/5 स्टार्स

अनुराग पाठक जी की लिखी हुई किताब '12th फेल' एक ऐसे लड़के की सच्ची कहानी हमे बताती है, जिसके साथ हिंदुस्तान का हर एक युवा खुद को कही ना कही जुड़ा हुआ महसुस करेगा। चाहे वो मुद्दा भ्रष्टाचार का हो, हमारे देश की कमजोर शिक्षा व्यवस्था का हो या फिर बढ़ती बेरोजगारी का, अनुराग जी की ये किताब हर उस पहलु को हमारे सामने रखती है जिनके बारे मे लोगो का जागरुक होना आवश्यक है, ताकि उन समस्याओ का समाधान निकाला जा सके।

ये कहानी मध्यप्रदेश के एक छोटे से गांव बिलग्राम की हैं, जहा मनोज शर्मा नाम का एक लड़का रहता है जो अपनी बारहवी की परीक्षा के लिये तैयारी कर रहा है। लेकिन उसका ध्यान पढ़ाई से ज्यादा नकल करने मे रहा है, और इस बार भी वो यही सोच कर खुश है की वह नकल करके पास हो जायेगा। पर बदकिस्मती से उस दिन SDM दुस्यंत सिंह की कड़ी आदेशों की वजह से वो नकल नही कर पाता। और फिर कुछ दिनो बात उसे पता चलता है की वह बारहवी की परीक्षा पास नही कर पाया है। 

दुसरा कोई होता तो ये बात सुनकर पूरी तरह से टूट जाता, पर मनोज अपनी विफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने का जज़्बा दिखाता है, और खुद से वादा करता है की वो UPSC का एग्जाम पास करके दिखायेगा। अब देखना है की वाकई मे मनोज ये कठिन परीक्षा पास करने में सफल होता है, या गरिबी और दुर्भाग्य के जाल में फंसकर अपना सब कुछ खो देता है।

इसका उत्तर जानने के लिये आपको ये किताब पढ़ना होगा। 

अनुराग जी ने कहानी को बड़े ही रोचक ढंग से प्रस्तूत किया हैं। अगर बात की जाये लेखनशैली की तो वो लाजबाब हैं। अनुराग जी की लेखनशैली, शब्दो का चयन, बर्णन करने की कला इतनी बेमिशाल हैं की वो पाठकों को कहानी से बांधे रखती है। ओवरऑल ये एक बेहतरीन किताब है जो आपको हर एक मुसीबत का सामना करना और अपने लक्ष पर स्थिर रह कर आगे बढ़ चलने की कला सिखाती हैं।

में इस किताब को 4.5 स्टार्स देना चाहूँगा और आप सबसे गुजारिश करूंगा की इस किताब को एकबार जरूर पड़े।

हैप्पी रीडिंग 

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, let me know

Subscribe

About

A freelance blogger and Bookstagrammer,Animesh Das is a Gold Medalist alumnus of Guru Ghasidas Central University, Chhattisgarh. A large number of his Research articles, poems, book-reviews and short-stories have been published in various national and International Journals, Magazines and Anthologies. He has a penchant for music, photography and recitation. You can catch him on Instagram @booksandbeard

Comments

Contact Us

Name

Email *

Message *